
अगर दौड़ की बात करो तो सब दौड़ रहे है । कोई चाह अधूरी लिए ,कोई राहों में दूरी लिए । अगर आप सड़क पे दौड़ती भीड़ को ध्यान से देखो तो एक तार कानों में पड़ी सबको गानों के जरिये ज़िन्दगी से जोड़ के रखती है । चलिए इस ज़िन्दगी की दौड़ को क्यूँ ना गानों के दौर से जोड़े ।।
गाने यूँ ही नहीं बेवजह जरिया,दिल को बहलाने का .. कुछ लोगों की आस है ये ,मंजिल को पाने का .. #Abvishu
हर बार जब लगे की आखिरी आस भी नहीं बची तो एक बार इस पहले गाने को आस बना ले । मंजिल मिले ना मिले ,मंजिल तक पहुँचने का विश्वास मिलेगा ।।
इतनी शक्ति हमे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना,
हम चले नेक रस्ते पे हम से, भूलकर भी कोई भूल हो ना । “
Itni shakti hame dena daata: https://youtu.be/-w_P5Pr6eEQ
मंदिर को सलाम दे आये ,मस्जिद को प्रणाम .. खुदा भी मुस्कुराया होगा ,भगवान भी हँसा होगा,
ये बंदा इश्क में होगा या मुसीबत में फँसा होगा। #Abvishu
मुझे अपनी लिखी ये कुछ पंक्तियाँ बार बार एहसास दिलाती है की मुसीबतों में भी अपने चेहरे की मुस्कान को संभाल कर रखना चाहिए । वो कहते है ना .. A smile is the light in your window that tells others that there is a caring, sharing person inside. इसलिए ये दुसरा गाना आपकी हंसी को आपके चेहरे पे बनाये रखने के लिए ।
अल्लाह के बन्दे हंस दे अल्लाह के बन्दे
जो भी हो कल फिर आएगा
Allah ke bandey hans de: https://youtu.be/9Ered22Xy4E
मुझे जब भी लगता है की ये काम मुझसे नहीं होगा तो ये गाना अक्सर मुझे उससे मिलाता है जो है मुझमे ही पर क्यूँ अक्सर खो जाता है । मैंने बात कि “उम्मीद” की और गाना ये ।
” तूफानों को चीर के, मंजिलों को छीन ले ।
आशायें खिलें दिल की, उम्मीदें हँसे दिल की
अब मुश्किल नहीं कुछ भी ।। ”
Aashayein: https://youtu.be/JiBsOsQhy7U
मैंने एक तार की बात की थी जो लोगों को ज़िन्दगी से जोड़ कर रखती है । वो दरअसल एक डोर है ।हिंदी में लिखो तो “डोर” जो खुद को खुद से बाँध के रखता है और अंग्रेजी में लिखो तो “Door” जो ऐसे अनगिनत दरवाज़े खोलता है जिसकी हमने बस आरज़ू की थी ।
क्यूँ न इस “Door” को गानों के “डोर” से बाँध के रखा जाये ।
” ये हौंसला कैसे झुके, ये आरज़ू कैसे रुके
मंजिल मुश्किल तो क्या, धुंधला साहिल तो क्या
तनहा ये दिल तो क्या
Yeh honsla: https://youtu.be/JnTulMcjXuw
अगर एक गाने में ज़िन्दगी ,राह ,ग़म ,ख़ुशी सबको एक साथ जोड़ना हो तो इस गाने का साथ लेना पड़ेगा । Everyone is special in their own way .
अगर मंजिल तक पहुंचना मुश्किल लगे तो ,
राह बदलिए ,चाह नहीं ।
तरीका बदलिए ,खुद को नहीं ।। #Abvishu
और हाँ कहीं भी ये गाना बजता सुनाई दे तो कृपया उसे कभी मत बदलिए । A request From a true #Rafi Sahab Fan .
जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उस को भुलाता चला गया
Main zindagi ka saath: https://youtu.be/OI93PAItOtM