ये उत्सव जब से आरम्भ हुआ है, ह्यदय में एक हलचल सी मची हुई है | ऐसा प्रतीत होता है मानो हम सब एक पारिवारिक मिलन हेतु एक घर में एकत्रित हुए हैं | अनु का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है |
जाने कब व कैसे दिल के ग़ुबार शब्दों के माध्यम से उमड़ पड़े हैं आजसिरहाने से जुड़ने के पश्चात बताना लगभग असंभव है |
जब से ये उत्सव प्रारम्भ हुआ है, मुझे ऐसा लग रहा मानो कोई विवाह समारोह है,जैसे एक दिन मेहँदी,एक हल्दी ,एक दिन संगीत ,हर दिन कुछ न कुछ खास और रोमांचक ।
इस उत्सव के दौरान आज सिरहाने को और ज्यादा जानने का मौका मिला ।
स्कूल वाली फीलिंग हो रही है ।
उर्दू और हिंदी भाषा के क्विज हल करना सबसे दिलचस्प रहा ,कितना जानते है आप आजसिरहाने को भी बहुत खास था !
अनु आपकी ये कोशिश रंग लाई है,आपने कमाल कर दिया …सारी टीम को भी ढ़ेरो बधाईया
आप सभी के कठिन परिश्रम की दिल से कद्र करती हूँ ।
आप सभी का बहुत शुक्रिया
आजसिरहाने का ये उत्सव जीवन में एक नया उत्साह और उल्लास का संचार कर गया। अनु मैम और टीम को बधाई। आप लोगों ने दिन रात मेहनत करके इस उत्सव को इतना खूबसूरत बनाया। हर सेगमेंट अपना ही एक अलग रंग बिखेर रहा था, मानो खुद इंद्रधनुष इस उत्सव में नृत्य कर रहा हो।
शिशिर सर, राना आपा और आबिद सर के होने से इस उल्लास में चार चांद लग गए। आप लोग के होने से हमारा हौंसला और भी बढ़ गया। आप सब का दिल से शुक्रिया
सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को भी शुभकामनायें। सबने इतना बढ़ चढ़ के भाग लिया के उत्सव का मज़ा दुगना हो गया। और सब से बड़ी बात जीत की ख़ुशी बिना जीते भी सबने पायी
ये प्यार.. ये उमंग.. ये साथ.. ये संग.. ये सफर यूँही चलता रहे
ये उत्सव जब से आरम्भ हुआ है, ह्यदय में एक हलचल सी मची हुई है | ऐसा प्रतीत होता है मानो हम सब एक पारिवारिक मिलन हेतु एक घर में एकत्रित हुए हैं | अनु का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है |
जाने कब व कैसे दिल के ग़ुबार शब्दों के माध्यम से उमड़ पड़े हैं आजसिरहाने से जुड़ने के पश्चात बताना लगभग असंभव है |
संपूर्ण टीम को हार्दिक अभिनन्दन व बधाई !
प्रिय आजसिरहाने
जब से ये उत्सव प्रारम्भ हुआ है, मुझे ऐसा लग रहा मानो कोई विवाह समारोह है,जैसे एक दिन मेहँदी,एक हल्दी ,एक दिन संगीत ,हर दिन कुछ न कुछ खास और रोमांचक ।
इस उत्सव के दौरान आज सिरहाने को और ज्यादा जानने का मौका मिला ।
स्कूल वाली फीलिंग हो रही है ।
उर्दू और हिंदी भाषा के क्विज हल करना सबसे दिलचस्प रहा ,कितना जानते है आप आजसिरहाने को भी बहुत खास था !
अनु आपकी ये कोशिश रंग लाई है,आपने कमाल कर दिया …सारी टीम को भी ढ़ेरो बधाईया
आप सभी के कठिन परिश्रम की दिल से कद्र करती हूँ ।
आप सभी का बहुत शुक्रिया
महुआमीत🍁
आजसिरहाने का ये उत्सव जीवन में एक नया उत्साह और उल्लास का संचार कर गया। अनु मैम और टीम को बधाई। आप लोगों ने दिन रात मेहनत करके इस उत्सव को इतना खूबसूरत बनाया। हर सेगमेंट अपना ही एक अलग रंग बिखेर रहा था, मानो खुद इंद्रधनुष इस उत्सव में नृत्य कर रहा हो।
शिशिर सर, राना आपा और आबिद सर के होने से इस उल्लास में चार चांद लग गए। आप लोग के होने से हमारा हौंसला और भी बढ़ गया। आप सब का दिल से शुक्रिया
सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को भी शुभकामनायें। सबने इतना बढ़ चढ़ के भाग लिया के उत्सव का मज़ा दुगना हो गया। और सब से बड़ी बात जीत की ख़ुशी बिना जीते भी सबने पायी
ये प्यार.. ये उमंग.. ये साथ.. ये संग.. ये सफर यूँही चलता रहे